
ज्योतिषी के अनुसार, ३ ग्रहों के योग से ‘त्रिपुष्कर योग’ का निर्माण होता है इस दौरान कोई भी काम करने से उसका 3 गुना अधिक फल प्राप्त होता है. शनिवार और रविवार को इस योग के आने से छप्पर फाड़ लाभ होता है. आइए जाने इस चमत्कारी युग में कौन से काम करने चाहिए और कौन से नहीं.

- रविवार, मंगलवार, शनिवार में से कोई भी वार हो और उन वादों में द्वितीय, सप्तमी या द्वादशी में से कोई भी तिथि हो तो ऐसे योग को ‘त्रिपुष्कर योग’ कहते हैं इस योग में दिए गए धन पर अगर लाभ होता है तो तिगुना और अगर हानि होती है तो वह भी तिकोनी इसी कारण ही इस योग में ऋण लेने से बचना चाहिए.
- इस योग में बड़े सौदे करने से 3 गुना लाभ प्राप्त होता है.
- इस योग में खरीदी गई जमीन–जायदाद से और भी प्रॉपर्टी बनती है.
- जब इस युग का आगाज हो तो उसी घड़ी बैंक में पैसा जमा करवाएं आपके बैंक बैलेंस पर सदा लक्ष्मी मेहरबान रहेंगी.
- खरीदारी करने के लिए यह मुहूर्त बहुत शुभ है बड़ी वस्तुएं जैसे जेवरात, वाहन आदि की खरीदी करें.
- इस युग में जहां तक संभव हो. मंदिरों का दर्शन और तीर्थ यात्राएं करें.

Leave a comment