ऑयली स्किन की परेशानी होगी दूर

ऑयली स्किन की परेशानी होगी दूर

गर्मी के मौसम में स्किन पर धूप की वजह से टैनिंग होना तो आम बात है, पर जब रैसहेस , खुजली, पिंपल्स होने लगते हैं तो दिक्कत बढ़ जाती है । सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों की सामने आती है, जिनकी स्क्रीन ऑइली होती है । ऑइली स्किन वाले लोग गर्मी भर इसी बात से परेशान रहते हैं कि उनके चेहरे पर ना तो सही से मेकअप टिक पाता है, और ना ही चेहरा पसीने की वजह से गलो करता है । अगर आप भी गर्मी में ऑइली स्किन पर होने वाली इन समस्याओं से परेशान है, तो इसमें मुल्तानी मिट्टी आपको राहत दिला सकती है ।

मुल्तानी मिट्टी और टमाटर रस

टमाटर की कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं । अगर आप मुल्तानी मिट्टी के साथ टमाटर का रस मिलाकर फेस पैक बनाएंगे तो उसे आपका चेहरा ग्लो करेगा । इस पैक को बनाने के लिए एक बॉल में करीब डेढ़ चम्मच मुल्तानी मिट्टी और दो टमाटर का रस मिला लें । तैयार होने के बाद 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाएं और फिर फैस धो दे ।

Aloevera

एलोवेरा

गर्मियों के मौसम में एलोवेरा चेहरे पर ठंडा पहुंचाने का काम करता है । ऐसे में अगर आप इसे मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर लगाएंगे तो आपकी स्क्रीन को काफी राहत मिलेगी । इसका फेस पैक बनाने के लिए एक बॉल में मुल्तानी मिट्टी ले और फिर इसमें एक बड़ा चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल मिलाएं । इसके बाद इस पैक को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं । सुख जाने के बाद इसे साफ कर लें । कुछ दिन में इसका असर दिखने लगेगा ।

Honey

शहद

शहर में कई तरह के गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को काफी फायदा पहुंचाते हैं । इसके लिए आप एक बोल में करीब 1 से डेढ़ चम्मच मुल्तानी मिट्टी और करीब आधा चम्मच शहद मिलाएं । इस पैक में गुलाब जल भी मिल ले । इस पैक को चेहरे पर लगाएं ।

Lemon

नींबू का रस

अगर आप नींबू के रस में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पैक तैयार करेंगे तो इससे आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी । इसे बनाने के लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं । अगर पेस्ट गाढ़ा हो गया है, तो इसमें गुलाब जल मिला सकते हैं । एक को मात्र 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाना है ।

Leave a comment